जलालाबाद, शाहजहांपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के अहमदाबाद में रह रहे बेटे ने प्रधानमंत्री, संघ प्रमुख, पीएम, गृहमंत्री व सीएम के फोटो पुतले पर लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद कस्बे के ही एक युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया।
जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन कस्बे के नौसरा मुहल्ला निवासी स्व. जगदीश चंद्र गुप्ता के बेटे रवि गुप्ता ने रावण के पुतले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि की फोटो एक पुतले पर लगाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसके बाद लोगों ने उसका विरोध करना शुरु कर दिया। जलालाबाद के बाबूनगर मुहल्ला निवासी विशाल कुमार ने भी फोन पर बातकर आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा तो वह अभद्रता करने लगा। इसके बाद शाम को कोतवाली पहुंचकर रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रवि करीब 20 साल से गुजरात के अहदाबाद में रहकर स्पेयर पार्ट्स की दुकान चला रहा है। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी।
Reporter jitendra Kumar Kashyap shahjahanpur se
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






