शाहजहांपुर महिला हेल्प डेस्क पर दो दिन में छेड़छाड़ व घरेलू हिसा के मामले सर्वाधिक पहुंचे। एएसपी सिटी संजय कुमार ने जहां शहर में समस्याएं सुनी तो वहीं, एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में समस्याओं का निस्तारण कराया।
26 अक्टूबर को महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ के बाद अब तक कलान थाने में सर्वाधिक 17 शिकायतें आई जिनका निस्तारण करा दिया गया। सदर थाने में छह शिकायतें पहुंची। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने सभी का निस्तारण कराया। चौक कोतवाली में एएसपी सिटी संजय कुमार व सीओ सिटी प्रवीण कुमार ने दो दिन में आई शिकायतों की समीक्षा की। जलालाबाद में पांच शिकायतों निस्तारण कराया गया। तिलहर में एक, निगोही में दो पहुंची लेकिन इन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका। मीरानपुर कटरा थाने में दो दिन में हेल्प डेस्क पर कोई महिला नहीं पहुंची। पुवायां में 11, रोजा में चार, रामचंद्र मिशन में 12, मिर्जापुर में पांच शिकायतों का निस्तारण कराया। एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम तिलहर सर्किल में मौजूद रही। एसपी एस आनंद ने कहा कि शिकायतों की नियमित मॉनीटरिग होगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






