मीरानपुर कटरा लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिग गेट के बैरियर को टेंपो ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। जिस कारण रेल संचालन प्रभावित हुआ, साथ ही जाम भी लग गया। टेंपो चालक को हिरासत में लिया गया।
रात साढ़े 12 बजे मालगाड़ियों के पास होने के बाद गेटमैन रामरक्षपाल बैरियर खोल रहे थे। इसी बीच बरेली की ओर से आए तेज रफ्तार टेंपो ने डाउन लाइन के बैरियर को टक्कर मारकर तोड़ दिया। जिसके बाद अप व डाउन लाइन की मालगाड़ियों को रोका गया। आरपीएफ ने टेंपो चालक बरेली के फतेहगंज पूर्वी के गांव टिसुआ निवासी मो. अनीस को गिरफ्तार कर लिया। बरेली के बिलपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो. हनीफ ने रेलवे इंजीनियरिग टीम को मौके पर भेजा। अपराह्न डेढ़ से ढाई बजे तक मरम्मत का काम चला। इस दौरान राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने रोडवेज बसों व छोटे वाहनों को कटरा चौराहे से डायवर्ट कर खुदागंज रोड वाया कसरक हुलासनगरा से निकाला। जबकि बड़े वाहन कटरा जलालाबाद रूट पर डायवर्ट किए गए। बरेली के फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने लखनऊ जाने वाले ट्रैफिक को गढि़या रंगीन जैतीपुर रोड पर डायवर्ट किया। जाम की स्थिति रही, जिस कारण लोग परेशान हुए।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






