शाहजहांपुर दशहरा व दीवाली पर गरीबों के घर की मिठास बढ़ेगी। सरकार ने निश्शुल्क राशन के साथ अंत्योदय कार्ड धारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर पर चीनी मुहैया कराने का आदेश जारी किया है। प्रत्येक कार्ड धारक को तीन किलो चीनी दी जाएगी। नवंबर तक पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों समेत सभी को गेहूं, चावल का फ्री वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि सभी कोटेदारों को पारदर्शिता के साथ ई पॉश मशीन से राशन व चीनी वितरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सभी उचित दर की दुकानों के लिए वितरण अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
Janpad Shahjahanpur ka jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






