—बीडीओ खुटार ज्योति चौधरी ने फीता काटकर किया शुभारंभ—-
खुटार/शाहजहांपुर जनपद भर के थाना परिसर में आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया। थाना खुटार पुलिस द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क पिंक रूम का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी खुटार ज्योति चौधरी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। महिलाओं को मिलेगी थाने पर विशेष सुविधा। महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है। महिला हेल्प डेस्क की उपयोगिता महिला पीड़ित किसी पुरुष पुलिसवालों से अपनी बात खुलकर नहीं रख पाती थी। महिलाओं की इसी सुविधा को केन्द्र में रखते हुए महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है। जहाँ पर एक महिला आरक्षी तैनात होगी जो पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनेगी और उससे सम्बंधित अधिकारियों को अग्रेषित करेगी और मामले का निदान सुनिश्चित करेगी। दो दिन बाद पीड़ित महिला से उसकी सन्तुष्टि/असन्तुष्टि भी जानेगी। इस अवसर पर खुटार थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह सहित समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






