पुवायां, शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के हंगामे के बाद तहसील प्रशासन ने आज सिंधौली के कटिया गांव में दीवार हटाने के लिए नोटिस जारी किया। दूसरे पक्ष ने दीवार हटाई तो लेकिन आधी। उन्होंने अधिकारियों के आश्वासन पर भूख हड़ताल तो समाप्त कर दी, लेकिन दीवार हटने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया।
सिधौली क्षेत्र के गांव कटिया बुजुर्ग में रामसेवक के घर जाने वाले खड़ंजे पर दीवार उठाकर पड़ोस के एक व्यक्ति ने रास्ता बंद कर दिया था। 15 अक्टूबर से कार्यकर्ता सीओ कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे थे। समाधान न होने पर उन्होंने डीएम आवास के लिए कूच किया था, लेकिन पुलिस के रोकने पर कोराकेकुइयां चौकी परिसर में धरने पर बैठ गए थे। एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी व एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने देर रात पदाधिकारियों से फिर वार्ता की।
वर्जन
अधिकारी तक कोर्ट के स्टे का हवाला दे रहे थे। अब नोटिस जारी कर दिया। दीवार का आधा हिस्सा हटने से आधा रास्ता खुल पाया है। पूरी दीवार हटानी ही पड़ेगी।
महेंद्र पाल यादव, जिलाध्यक्ष भाकियू भानु गुट जिस व्यक्ति ने दीवार बनाई थी। उसके एसडीएम की ओर से नोटिस भेजा गया था। उसने स्वयं अपनी दीवार हटा ली है। धरना समाप्त करने की अपील की जा रही है।
नवनीत नायक, सीओ
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






