शाहजहांपुर, निगोही थाना क्षेत्र के खेरे संडा गांव निवासी रामरतन पाल आज दोपहर पिकअप से नखाशा जा रहे थे। रास्ते में गंगा जमुनी गांव के पास एक ट्यूबवेल पर बाघ पानी पीते दिखाई पड़ा। जिससे उसने पिकअप के शीशे बंद कर डीएफओ व पुलिस को सूचना दी। करीब 10 मिनट बाद बाघ गन्ने के खेत में चला गया। करीब एक घंटे बाद वन दरोगा मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेतों में बाघ की तलाश करना शुरु कर दी है। चार दिन पहले खेरे संडा गांव में भी बाघ के पगचिन्ह दिखाई पड़े थे। वन विभाग की टीम एक-दो दिन खानापूर्ति कर वापस चली गई थी। जिस वजह से ग्रामीणों में दहशत है।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






