शाहजहांपुर पुवायां, महिला फरियादियों की सहूलियत के लिए थानों में पिक रूम का निर्माण शुरू हो गया है। एसपी एस आनंद के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने कोतवाली परिसर में मुख्य गेट के पास काम शुरू हो गया है। सीओ नवनीत कुमार नायक ने बताया कि सर्किल के चारों थानों में पिक रूम बनवाए जाएंगे। महिलाओं की समस्या सुनने के लिए इनमें चौबीस घंटे महिला कांस्टेबल बैठेंगी।
निगोही थाने में पिक रूम का निर्माण आज से शुरू हो गया। इसका काम जल्द पूरा कराया जाएगा। थाने के गेट के पास महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी। यहां आने वालीं महिलाओं की शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाएगाl
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






