शाहजहांपुर अब कटरी में विकास की बहार आएगी। क्षेत्र में खुशहाली इतराएगी। इसके लिए गंगा एक्सप्रेस वे पर अमल शुरू हो गया है। यूपीडा ने रेखाकंन कार्य के लिए प्रशासन से 73 गांवों की उद्धरण खतौनी मांगी है।
आगरा एक्सप्रेस की तरह मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे प्रस्तावित है। यूपीडा की ओर से प्रोजेक्ट पर अमल शुरू कर दिया गया है। औद्योगीकरण को रफ्तार देने के लिऐ प्रस्तावित छह लेन के एक्सप्रेस वे से कटरी में विकास की गंगा बहेगी। करीब 594 किलो मीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे को 8 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। 120 किमी प्रति घंटे की गति के लिए प्रस्तावित छह लेने वाले एक्सप्रेस वे पर आगरा एक्सप्रेस वे की तरह हवाई पट्टी भी विकसित होगी। जिस पर जरूरत की दशा में हवाईजहाज उतारे जा सकेंगे। प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन गावों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे
कलान, जलालाबाद तहसील के कुल 73 गावों की जमीन से गंगा एक्सप्रेस वे गुजरेगा। इनमें जहानाबाद खमरिया, पिडारा उत्तर, मोहनपुर, मकरंदपुर झकरेली, एत्मादपुर चक, मोहनपुर कलुआपुर, चरनूक, मिर्जापुर ब्लॉक दोषपुर थोक, पैलानी उत्तर आदि गांव प्रमुख होंगे।
वर्जन
गंगा एक्सप्रेस वे का रेखांकन कार्य शुरू हो गया है। शासन से उद्धरण खतौनी मांगी गई। कुल 73 गांवों की रकबा एक्सप्रेस वे में आ सकता है। यूपीडा की ओर से आए पत्र के अनुपालन में अभिलेख भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






