,पुवायां, शाहजहांपुर तहसीलदार तृप्ति गुप्ता पर अधिवक्ताओं ने मनमानी का आरोप लगाया है। संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त गिरिजेश कुमार से इसकी शिकायत की, जिसमें तहसीलदार के स्तर से पारित आदेशों की जांच कराने की मांग की। कार्रवाई न होने पर कोर्ट बहिष्कार की चेतावनी दी।
ज्ञापन में आरोप लगाया कि वर्ष 2014 के दाखिल खारिज तहसीलदार के स्तर पर लंबित हैं, जिस कारण काश्तकार परेशान हैं। राजस्व संहिता के विरुद्ध अपंजीकृत वसीयत पर भी आदेश करने, नामांतरण बही की फीडिग न होने, भूमि संबधित मामलों में भी मनमानी के आरोप लगाए। एडीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष इंद्रजीत वर्मा, अजय पांडेय, जयशंकर अवस्थी, प्रेमशंकर, वाहिद खां आदि मौजूद रहे। वहीं, तहसीलदार तृप्ति गुप्ता का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। कुछ अधिवक्ता अवैधानिक कार्य करने के लिए दबाव बना रहे हैं। मैंने डीएम को जानकारी दे दी।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






