Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 12:20:44 PM

वीडियो देखें

Shahjahanpur थाना जलालाबाद पुलिस ने चोरी के सम्बन्ध में दर्ज कराये गये झूठे मुकदमें का किया पर्दाफाश

Shahjahanpur थाना जलालाबाद पुलिस ने चोरी के सम्बन्ध में दर्ज कराये गये झूठे मुकदमें का किया पर्दाफाश
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट

*ट्रैक्टर ट्राली चोरी का झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ट्रैक्टर मय ट्राली किया बरामद*

जलालाबाद(शाह०)। जलालाबाद पुलिस ने चोरी के सम्बन्ध में दर्ज कराये गये झूठे मुकदमें का किया पर्दाफाश, ट्रेक्टर चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 597/20 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण किया गया।
दिनांक 20/10/2020 को थाना क्षेत्र जलालाबाद मे प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद पुलिस बल द्वारा CIW टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर अतिवरा चौराहा स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के पास से दिनांक 14/10/2020 को मुकदमा वादी श्री अखलेश पुत्र शिवसनेही नि0 रौशर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर द्वारा पंजीकृत कराये गये अ0सं0 597/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित ट्रैक्टर सोनालिका मय ट्राली को प्रकाश में आये अभियुक्तगण (1) मुकेश पुत्र शिवसनेही पाल नि0 रौशर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर (2) प्रशान्त वीर सिहं पुत्र प्यारेलाल पाल नि0 लखनपुर ताना फतेहगंज पूर्वी बरेली (3) नरेन्द्र पाल पुत्र श्यामपाल नि0 लखनपुर थाना फतेहंगज पूर्वी बरेली के कब्जे से बरामद करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया।

पूछताछ मे अभियुक्त मुकेश पुत्र शिवसनेही पाल द्वारा बताया गया कि उसने अपने नये ट्रैक्टर की किस्त जमा न कर पाने पर अभियुक्त प्रशान्त व उसके साथी नरेन्द्र को ढाई लाख मे अपना नया ट्रैक्टर बेच दिया गया जिसका थाना जलालाबाद मे टैक्टर चोरी हो जाने की झूठी FIR पंजीकृत करा दी गयी। दिनांक 20/10/2020 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण मुकेश, प्रशान्त व नरेन्द्र को ट्रैक्टर बेचने फर्रुखाबाद जाते समय पुलिस द्वारा पकड लिया गया। वाहन स्वामी के कब्जे ट्रैक्टर मय ट्राली के बरामद होने पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर लेने की घटना झूठी पायी गयी तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जलालाबाद पर विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों मुकेश पुत्र शिवसनेही पाल नि0 रौशर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर
प्रशान्त वीर सिहं पुत्र प्यारेलाल पाल नि0 लखनपुर ताना फतेहगंज पूर्वी बरेली
नरेन्द्र पाल पुत्र श्यामपाल नि0 लखनपुर थाना फतेहंगज पूर्वी बरेली
बरामदगी एक अदद ट्रैक्टर सोनालिका मय ट्राली रजिस्ट्रेशन स0 यू0पी0 27 ऐ0एक्स 5261

Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *