शाहजहांपुर कटरा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह के साथ लखनऊ जा रहे उनके समर्थक की गाड़ी में मंगल बार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद समर्थकों ने आरोपित चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
विकास भवन में जिला सर्तकता व निगरानी समिति की बैठक में शामिल होने के बाद विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिस अपने चार-पांच समर्थकों के साथ लखनऊ जा रहे थे। क्षेत्र के लोदीपुल पार करने के बाद विधायक के पीछे चल रही उनके समर्थक की बोलेरो में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो का गेट क्षतिग्रस्त हो गया था। थानाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चालक व ट्रक को थाने लाया गया है लेकिन, इस मामले में किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
Janpad Shahjahanpur jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






