शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी विधानसभा से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को तेज बुखार आने की वजह से शाहजहांपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार है।
भाजपा विधायक को रविवार को ठंड के साथ तेज बुखार आ गया था। स्वजनों ने उन्हें स्थानीय डाक्टर को दिखाने के बाद शाहजहांपुर लेकर आ गए। उनका उपचार कर रहे डा. सोमशेखर दीक्षित ने बताया कि तेज बुखार आने के साथ ही ब्लड प्रेशर भी कम हो गया था। जिस वजह से सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। दवा देने के बाद अब काफी हद तक राहत मिली है। अभी कुछ दिन आराम करने की जरूरत है। भाजपा विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी जब पार्टी पदाधिकारियों को लगी तो वह उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए।
Janpad Shahjahanpur jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






