शाहजहांपुर। पुलिस विभाग की ओर से गांधी भवन प्रेक्षागृह में आज जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने किया। उन्होंने मिशन शक्ति मुहिम के बारे में महिलाओं व छात्राओं को जानकारी दी। इसके अलावा जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने कहा अपने अधिकारों के बारे में हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए। महिलाएं जब आत्म निर्भर होगी तो उनके बच्चे भी मानसिक रूप से मजबूत बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीमें महिलाओं व युवतियों को जागरूक करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पावर एजेंट यानी बहादुर बेटियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। ताकि वह अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर सके। सीएमओ डॉ. एसपी गौतम ने भी महिलाओं को जागरूक किया।
एसएस कालेज की ओर से मिशन शक्ति के तहत स्वास्थ एवं पोषण के प्रति जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आनलाइन आयोजित गोष्ठी में साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली के योग विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गरिमा गंगवार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस वजह से भोजन, पोषण, सेहत, प्रतिरोधक क्षमता पर नए सिरे से ध्यान दिया जाने लगा है। चित्रकला विभागाध्यक्ष डा. अर्चना गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर लेफ्टिनेंट डा. इंदु शर्मा, डा. बरखा सक्सेना आदि मौजूद रही।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






