शाहजहांपुर
लखनऊ के संबद्ध शिक्षा निदेशक गिरधारी लाल कोली ने जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव के साथ सोमवार को माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से बात की। राजकीय पुस्तकालय में भी व्यवस्थाओं को देखा।
दोनों अधिकारियों ने एबी रिच इंटर कालेज, श्री हरकुमार कन्या पाठक इंटर कालेज, श्री श्यामलाल अंगने लाल इंटर कालेज, श्री मंगलसेन इंटर कालेज, संजय कुमार सरस्वती इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, फूल सिंह निकेतन इंटर कालेज का निरीक्षण किया।
ग्रीन वैली कांवेंट स्कूल में प्रवेश व निकासी के लिए गोले नहीं बने थे। प्रधानाचार्य भी उपस्थित नहीं थीं। स्टाफ ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाएं चल रहीं हैं। उसके बाद ही छात्र-छात्राएं बुलाए जाएंगे। मंगलसेन इंटर कालेज व श्यामलाल अंगने लाल इंटर कालेज में बच्चों में शिक्षा का गुणवत्ता स्तर बेहतर नहीं मिला, जिस पर शिक्षा निदेशक ने सुधार के निर्देश दिए। राजकीय जिला पुस्तकालय में व्यवस्थाएं संतोषजनक थीं। कुछ पाठक बिना मास्क मिले, जिस पर उन्होंने मास्क लगाए लोगों को ही अनुमति के निर्देश दिए।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






