शाहजहांपुर चबूतरे पर पानी फैलने से मना करने पर रविवार को पड़ोसियों ने पूरे कुनबे की पिटाई कर दी। घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। दोनों पक्षों में इससे पहले भी मारपीट हो चुकी है। पीड़ित परिवार उपचार कराने के बाद टेंपो से थाने पहुंचा और तहरीर दी।
सदर थाना क्षेत्र के ककराकला मुहल्ला निवासी सिराजुद्दीन का आज उनके चबूतरे पर पानी फैलाने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। उस समय तो मामला लोगों ने शांत करा दिया, लेकिन रविवार सुबह फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। सिराजुद्दीन, उनकी पत्नी गुलशन, बेटा शौकीन, बेटी शबीना, पोती नेहा व सना की लाठी-डंडों से पिटाई की गई। शौकीन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई करेंगे।
Janpad Shahjahanpur jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






