शाहजहांपुर थानाध्यक्षों को कुर्सी बचाने के लिए सट्टा, जुआ, अपराध पर अंकुश लगाना होगा। एसपी एस आनंद ने रविवार को हुई क्राइम मीटिग में कहा कि इसमे लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने वांछित गैंगस्टरों को भी जेल भेजने के निर्देश दिए।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी एस आनंद ने आगामी त्योहारों के देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से गश्त पर जोर देने को कहा। मिशन शक्ति के तहत थानाध्यक्षों को थाने में 25 अक्टूबर तक पारदर्शी महिला हेल्प डेस्क व आगंतुक कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम, एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रवीण कुमार, सीओ तिलहर परमानंद पांडेय, सीओ सदर महेंद्र सिंह, सीओ पुवायां नवनीत कुमार नायक व सीओ जलालाबाद ब्रह्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






