खुदागंज, शाहजहांपुर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विकासखंड कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन किया। ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। मंत्री ने सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिया। विधायक वीर विक्रम सिंह ने हाल ही में कराए गए पुल निर्माण के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर इस मौके पर सांसद अरुण सागर, जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा, बीडीओ सीमा रानी, पवन सिंह, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
जनवरी तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा जनवरी 2021 तक देश में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। कहा कोरोना को जागरूकता से ही हराया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की बदौलत कोरोना को काफी हद तक हराया जा चुका है।
पार्टी के विकास व इतिहास पर चर्चा
शाहजहांपुर गन्ना शोध परिषद में भाजपा की बैठक हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पार्टी के विकास व इतिहास पर चर्चा की। कहा कि आगे भी इस कामयाबी को बरकरार रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






