पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठजनित दिव्यांगता की रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन हुआ। डॉ. हस्सान खां ने कुष्ठ रोग से प्रभावित 12 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दो को रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लिए चिह्नित किया। उन्होंने रोगियों को प्रभावित अंगों की देखभाल व नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। चिकित्साधीक्षक डॉ. मोहम्मद आसिफ ने उपचार में देरी से उत्पन्न होने वाली दिव्यांगता के बारे में बताया।
रेशमा चुनी गईं कोटेदार
जलालाबाद बलिया की घटना के मद्देनजर क्षेत्र के गुनारा गांव में कोटेदार के चयन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा में हुई। एसडीएम सौरभ भट्ट, सीओ ब्रह्मपाल सिंह, सीओ तिलहर परमानंद पांडे के अलावा मिर्जापुर, कटरा व कांट की पुलिस भी मौजूद रही। बा विद्यालय परिसर में हुई प्रकिया में रेशमा को 1138 व हिना को 921 लोगों ने समर्थन दिया।
ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा
पुवायां बंडा क्षेत्र के गांव कूरा निवासी हरिराम ने बताया कि वह अपने भाई ढाकन लाल के साथ साइकिल से बनिगवां गांव में जा रहे थे। सबली कटेली गांव के पास बंडा की ओर से आ रहे ट्रक ने साइकिल मे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ढाकन घायल हो गया। उसका गंभीर हालत में बरेली एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कैम्प लगाकर जमा कराये बिल
गंगसरा कस्बा के बिजली उपकेंद्र पर आज कैंप लगाकर ग्रामीणों से बिल जमा कराए गए। जिनमें गड़बड़ी थी उन्हें एसडीओ पूरन सिंह ने तत्काल सही कराया। इसके अलावा चेकिग कर विभाग की टीम ने बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे। इस दौरान जेई रामअवतार सिंह, सर्वेश कुमार, महेश गंगवार आदि मौजूद रहे।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






