उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के पुत्तुलाल चौराहे के निकट गाड़ी का पंचर पहिया जुड़ा रहे लोहा व्यापारी की गाड़ी में रखे चार लाख रुपये उच्चके लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की पहचान की जा रही है। पुवायां निवासी विजय कुमार जिनकी गुरु कृपा स्टील नाम से मौजमपुर बरेली मोड़ पर दुकान है। व्यापारी रौजा मंडी किसी से रुपये लेने जा रहे थे लेकिन हाइवे पर जाम लगे होने की बजह से यह मघई टोला होते हुए केरूगंज निकल आये और लेकिन केरूगंज में इनकी गाड़ी का पहिया पंचर हो गया इन्होंने वही केरूगंज में स्टपनी लगाकर पहिया बदल लिया। व्यापारी ने बताया कि इतने में पक्कापुल के पास दो युवक बाइक सवार आये और बताया कि गाड़ी का पहिया पंचर है तो उन्होंने पुत्तुलाल चौराहे के निकट पंचर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी और पंचर जुड़ने लगे। उन्होंने अपनी इको स्पोर्ट्स गाड़ी की चाबी अपने नौकर मनोज को दे दी और अपने आप ई रिक्शे से रौजा मंडी चले गए। इतने में दो बाइक सवार आये और उन्होंने गाड़ी की खिड़की खोलकर उसमें रखा बैग लेकर फरार हो गए। नौकर ने बैग चोरी होने की सूचना व्यापारी को दी। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया सूचना पर एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी प्रवीण कुमार सीओ सदर, व सदर बाजार इंस्पेक्टर अशोकपाल सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने पास में स्थित दुकानों से सीसीटीवी फुटेज देखकर युवकों की तलाश में जुट गई है।
व्यापारी की गाड़ी से चार लाख रुपये निकाले गए है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटज से पहचान कर ली है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे
संजय कुमार एसपी सिटी।
प्रशासन द्वारा लगाए गए कैमरे निकले खराब!!
दुकानों में लगे कैमरों की फुटेज देखकर पुलिस बदमाशों को पकड़ने का कर रही दावा
होली पर निकलने बाले लॉट साहब जुलूस के मद्देनजर रामचंद्र मिशन क्षेत्र में दर्जनों कैमरे पुलिस हर साल लगवाती है लेकिन हर साल लगवाए जाने बाले कैमरे सफेद हाथी ही साबित होते है। जबकि जहां से गाड़ी से रुपयों से भरा हुआ बैग निकाला गया है यह रामचंद्र मिशन थाने का सबसे सेंसटिव एरिया माना जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






