शाहजहांपुर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म के आरोप लगाकर मुकरने वाली छात्रा ने चुप्पी साध ली है। वह परिवार समेत घर में है और लोगों से दूरी से बना ली है। परिवार किसी से इस प्रकरण पर बात नहीं कर रहा। लखनऊ में एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की फिर सुनवाई होगी।
पिछले साल छात्रा ने अगस्त में चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया था। स्पेशल टास्क फोर्स (एसआइटी) ने जांच की, जिसमें छात्रा व उसके तीन दोस्तों को भी रंगदारी मांगने की साजिश में आरोपित बनाया गया। सभी को जेल भेज दिया गया था, बाद में जमानत मिल गई। दिसंबर में जमानत मिलने के बाद छात्रा व उसका परिवार दिल्ली में कहीं रह रहा था। दो सप्ताह पहले वे लोग घर लौटे, मगर पड़ोसियों से भी ज्यादा बातचीत नहीं की थी। आज छात्र व पिता लखनऊ गए थे, देर शाम लौट आए। छात्रा के घर पहुंचकर पक्ष जानने का प्रयास किया तो बात करने से इन्कार कर दिया। कहा कि अभी पिता व भाई घर में नहीं हैं, इस प्रकरण पर फिलहाल कोई बात नहीं करनी है।
छात्रा के खिलाफ हो सकता है मुकदमा
नौ अक्टूबर को लखनऊ में छात्रा व चिन्यामनंद की पेशी हुई थी। जिसमें छात्रा अपनी ओर से लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों से मुकर गई थी, जिसके बाद अभियोजन पक्ष ने सीआरपीसी की धारा 340 के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए अर्जी दाखिल की थी। कहा कि छात्रा ने आरोप लगाकर भ्रमित किया, इसलिए रिपोर्ट दर्ज की जाए। छात्रा और उसके दोस्त संजय सिंह, विक्रम, सचिन सेंगर को एसआइटी ने चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोपित बनाया था। इस प्रकरण में भी सुनवाई चल रही है। वहीं, संजय सिंह इन दिनों ददरौल क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।
चिन्मयानंद ने की फेसबुक पोस्ट
जेल से बाहर आने के बाद चिन्मयानंद ज्यादातर हरिद्वार स्थित आश्रम में ही रह रहे हैं। लोगों से उनका मिलना जुलना भी कम रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की। जिसमें लिखा कि अब तक किसी भी कोर्ट ने उन्हें दुष्कर्मी अपराधी या किसी अभियोग में अभियोजित नहीं पाया। मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए। मीडिया पर भी उन्होंने निशाना साधा।
कल आ सकते हैं आश्रम
चिन्मयानंद छह अक्टूबर को शाहजहांपुर में मुमुक्ष आश्रम आए थे। नौ को लखनऊ में पेशी के बाद वापस हरिद्वार चले गए। 15 अक्टूबर को लखनऊ में सुनवाई के बाद 16 को उनके फिर से शाहजहांपुर आने की संभावना है। इस प्रकरण में उनके करीबी फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
बुलाए गए थे प्राचार्य व गवाह
लखनऊ स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई चल रही है। चिन्मयानंद, छात्रा के अलावा एसएस कालेज, लॉ कालेज के प्राचार्य व गवाहों समेत पांच लोगों को कोर्ट में बुलाया गया था। 18 अक्टूबर को कोर्ट में फिर से पेशी होगी।
मिली है सुरक्षा
छात्रा व उसके परिवार को कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा मिली हुई है। घर के बाहर दो पुलिसकर्मी चौबीस घंटे तैनात रहते हैं। छात्रा के कहीं जाने-आने पर दो पुलिस कर्मी साथ में रहते हैं। उसके माता-पिता को भी कहीं जाने पर सुरक्षा दी जाती है। एसपी स्वयं इसकी मॉनीटरिग कर रहे हैं। छात्रा ने कोर्ट में अपना बयान दिया है। उसने हम पर कोई आरोप नहीं लगाया। यह प्रकरण न्यायालय में है। इसलिए कोई टिप्पणी या बयान नहीं दूंगा।
ओम सिंह, अधिवक्ता चिन्मयानंद
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






