शाहजहांपुर ग्लोबल हैंड वॉशिग डे पर शिक्षण संस्थाओं व मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बीमारियों से बचने के लिए बार-बार हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता के प्रति दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।
जीएफ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर इकाई और रेंजर्स एंड रोवर्स के संयुक्त तत्वाधान में हैंड वॉशिग डे मनाया गया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. नसीम उश्शान खान ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ. शबाना साजिद, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहम्मद तारिक, डॉ. कहकशां बेगम, एनसीसी ऑफिसर डॉ. मोहम्मद इमरान, रेंजर्स प्रभारी डॉ. समन जेहरा जैदी, डॉ. फैयाज अहमद आदि मौजूद रहे। आर्य महिला डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं कराई गईं। पोस्टर प्रतियोगिता में सोनाली यादव ने पहला स्थान हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता के जरिये हाथों की सफाई के बारे में बताया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष सक्सेना, डॉ. रानू दुबे, डॉ. मधु जैन, डॉ. दुर्गावती सिंह आदि मौजूद रही।
एसएस कॉलेज में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाणिज्य संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ. अवनीश कुमार मिश्रा ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए हाथ साफ रखना बेहद जरूरी है। इस मौके पर डॉ. मीना, डॉ. गौरव कौशल, डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ. रमेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।
मरीजों के साथ मनाया कार्यक्रम
मेडिकल कॉलेज में ग्लोबल हैंड वॉशिग डे मरीजों के साथ मनाया गया। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. आर्य देश दीपक, महिला सीएमएस डॉ. अनीता धसमाना ने मरीजों को शपथ दिलाई। साथ ही बीमारियों से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर पीआरओ डॉ. पूजा पांडेय त्रिपाठी, डॉ. रितु रस्तोगी, डॉ. किरण गुप्ता, डॉ. अंकिता, डॉ. संगीता, डॉ. पंकज आदि मौजूद रहे।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






