जलालाबाद, शाहजहांपुर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा व पूर्व विधायक नीरज कुशवाहा मंडी समिति पहुंचे। जहां मंडी समिति के केंद्र पर खरीद नहीं मिली। आरएफसी के केंद्र प्रभारी ने गीला धान खरीदने के लिए दबाव न बनाने की बात कही, जिस पर जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जतायी। आरएफसी केंद्र प्रभारी सत्यवीर ने बताया कि अब तक 1100 क्विंटल धान खरीदा है। धीमी गति का जिलाध्यक्ष ने कारण पूछा तो प्रभारी ने कहा कि गीला धान नहीं खरीद सकते। इसके लिए दबाव बनाना भी सही नहीं है, जिस पर जिलाध्यक्ष ने केंद्र प्रभारी को खरी खोटी सुनाईं। कहा कि उन पर दबाव नहीं बनाया जा रहा, बल्कि कारण पूछ रहे हैं। इसके बाद एसडीएम और आरएफसी के अधिकारियों से बात की। पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि गांवों में जाकर किसानों को केंद्रों पर धान लाने के लिए कहें। इस दौरान जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, विनय शर्मा, आशुतोष गुप्ता, डॉ. नरेंद कुमार, गौरव प्रताप राघव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






