शाहजहांपुर अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर कलान पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस गुणा-भाग करने में ही जुटी रही।
बिहार में विधानसभा चुनाव होने की वजह से हरियाणा से इन दिनों बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। दूसरे जिलों से तस्कर आसानी से निकल आते हैं। भी बदायूं जिला होते हुए एक कंटेनर कलान पहुंच गया। इसकी जानकारी जब पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगी तो कलान पुलिस को कंटेनर पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर जब कंटेनर खुलवाया तो उसमे काफी संख्या में अंग्रेजी शराब की पेटी रखी थी, लेकिन चौबीस घंटे बीतने के बाद भी पुलिस इसका खुलासा नहीं कर सकी।
बदले जा रहे थे चालक
कंटेनर चालक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह गजरौला से कंटेनर चलाकर लाया था। बताया कि शराब लेकर कई चालक चलते हैं। एक-दो जिले पार होने के बाद चालक बदल जाते हैं। ताकि पुलिस को शक न हो सके।
हर चालक को मिलते थे नये मोबाइल
पकड़े गए चालक ने बताया कि सभी को नये मोबाइल दिए जाते है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वाट्सएप कॉलिग एक-दूसरे को करते थे। चालक बदलने पर उसे अगला रास्ता बताया जाता है कि शराब उसे किस जिले तक पहुंचानी है।
एक माह में पांच बड़ी कामयाबी
शाहजहांपुर पुलिस ने एक माह में शराब को लेकर पांच बड़ी कार्रवाई की है। जिसमे सदर पुलिस ने एक अक्टूबर को पुवायां-निगोही मार्ग पर पिकअप पकड़ी थी। इसके अलावा 22 सितंबर को कलान पुलिस ने 369 पेटी अंग्रेजी शराब, सात अक्टूबर को सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने 401 पेटी, तिलहर पुलिस ने देशी शराब का कंटेनर पकड़ा था। सदर पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही 210 पेटी शराब बरामद की थी।
वर्जन
शराब से भरा कंटेनर पकड़ा है। लेकिन उसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते है। मामले की जांच चल रही है। शुक्रवार सुबह खुलासा किया जाएगा।
दिलीप कुमार भदौरिया, थानाध्यक्ष कलान
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






