शाहजहांपुर तिलहर, शिक्षक का लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शव मिला। आधार कार्ड से पता चला कि मृतक बरेली जिले के जोगी नवादा स्वतंत्रता सेनानी नगर निवासी सौरभ कुशवाहा है।
वह हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के पंत इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रवक्ता के पद पर थे। बुधवार को तबीयत खराब होने पर किसी वाहन से घर जाने के लिए निकले थे। आज दोपहर बाद तिलहर-मीरानपुर कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नर्सरी के पास उनका शव मिला। घटना स्थल के पास पड़े बैग में उनका आधार कार्ड, बैंक की पासबुक व दो हजार रुपये मिले। पुलिस की सूचना पत्नी रजनी स्वजनों के साथ मौके पर पहुंची। स्वजनों के मुताबिक सौरभ से देर रात के बाद से संपर्क नहीं हुआ था। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। हो सकता है कि तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रास्ते में उतार दिया गया हो। स्वजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच कराएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






