रुपईडीहा बहराईच। कोरोना महामारी के कारण भारत-नेपाल सीमा सील है बॉर्डर सील होने के कारण दोनों देशों के नागरिक खरीदारी के लिए एक दूसरे के देश नहीं जा पा रहे हैं जिसकी वजह से भारत नेपाल सीमा पर तस्करी का काम अपने चरम पर है आए दिन देखने को मिलता है दोनों देशों की पुलिस बल तस्करी के सामान के साथ तस्करों को गिरफ्तार करते हैं।
जानकारों का मानना है कि जब से बॉर्डर सील हुआ है तब से अवैध तस्करी सीमा पर बढ़ी है।
इसी क्रम में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल एपीएफ ने नेपालगंज टंगपसरी के पास से तस्करी के विभिन्न वस्तुओं को पकड़ा है जिन्हें भारतीय सीमा से नेपाल ले जाया जा रहा था सशस्त्र पुलिस बल एपीएफ उपनिरीक्षक कमल विक्रम रेवले की अगुवाई में सात पुलिस कर्मियों ने 90,400 से अधिक मूल्य के विभिन्न वस्तुओं को बरामद किया है जिसमें मोटरसाइकिल के पार्ट्स,जूता, पैंट, कपड़े, खाद्यान और अन्य सामान टंगपसरी जो नेपाली सीमा से सटा जमुनहा के बगल में है से बरामद किया गया।
बरामद सामान को नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






