मकनपुर में नही सुरु हो सका मतदाता पुनरिक्षण का काम, नए मतदाताओं में आक्रोश
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बीएलओ ने तहसील से रिसीव नही किया मतदाता पुनरिक्षण सामग्री ग्रामीणों में आक्रोश
बाबागंज(बहराइच)प्रदेश में जल्द ही होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जहाँ चुनाव आयोग ने पूरे प्रदेश में युद्ध अस्तर पर मतदाता पुनरिक्षण का कार्य 01 अक्टूबर से प्रारम्भ करवा चुका है। वहीं गांवो में चुनाव की सरगर्मियां भी तेज हो चुकी है। वहीं विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत मकनपुर के बीएलओ ने तहसील से अभीतक मतदाता पुनरिक्षण सामग्री प्राप्त नही किया है। जिससे ग्रामीणों व नए मतदाताओं में काफी आक्रोश है। नए मतदाताओं में हरिराम, शादिक अली,संजय कुमार,चाँद अली,नूरुद्दीन,नौशाद अली बटेर कुमार, शोभाराम, अजय कुमार सहित सैकड़ों नए व पुराने मतदाताओं का कहना है,कि हम सभी का नाम वोटर लिस्ट में नही है। हम सभी को अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना है लेकिन हमारे गांव में तैनात सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शिवबैढिया के अध्यापक शिवभूषण पांडेय की ड्यूटी लगाई गई है,जो एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभीतक तहसील से मतदाता पुनरिक्षण की सामग्री प्राप्त नही किये है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्यय है।
इस संबंध में जब संवादाता ने बीएलओ से फोन पर बात करने के लिए फोन किया तो बीएलओ का कहना है। कि मैंने अपना नाम कटवाने के लिए बीएसए बहराइच को चिट्ठी लिखी अगर मेरी ड्यूटी कट गई तो कोई और बीएलओ करेगा अगर नही कटी तो देखते है सोमवार तक इंतजार करने के बाद मतदाता पुनरिक्षण की सामग्री रिसीव की जाएगी। उसके बाद मतदाता पुनरिक्षण का काम प्रारम्भ किये जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






