देवरिया : जिले के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर सुदेश राय (उम्र 50 वर्ष) का कोरोना से शुक्रवार की सुबह नोएडा के अस्पताल में निधन हो गया। मूल रूप से गाजीपुर के रहने सुदेश राय ने जिले में अगस्त महीने में कार्यभार ग्रहण किया था। वह गोरखपुर में वाणिज्य कर अधिकारी रह चुके थे।
अगस्त महीने में कार्यभार ग्रहण कर किया। उनका परिवार प्रयागराज में था। कुछ दिन उन्होंने यहां कार्य किया था कि परिवार के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद वह अवकाश लेकर प्रयागराज चले गए। वहां उन्होंने अपनी जांच करायी तो सुदेश राय भी पॉजिटीव पाए गए। कुछ दिनों तक उनका इलाहाबाद में ही इलाज चला। पूरी तरह ठीक न होने पर उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे उनका निधन हो गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






