खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने गई सात वर्षीय बालिका को पैसे का प्रलोभन देकर एक #सेवानिवृत्त_शिक्षक ने पहले अपने घर में ले जाकर #दुष्कर्म का प्रयास किया। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस और गांव के संभ्रांत लोग थाने पहुंच मामले पर पर्दा डालने में जुट गए। थाने में घंटों चली पंचायत के दौरान पीड़िता को खरी-खोटी सुनाई गई। गरीबी के आगे बेबस पीड़िता की मां को सुलह से इनकार करने पर नुकसान उठाने की धमकी देते हुए उसका जुबान बंद कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला पति से विवाद होने के चलते अपने सात साल की बेटी के साथ मायके में रहती हैं। सोमवार की दोपहर को उसकी बेटी बकरी चराने गई थी। एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने उसे पैसे का प्रलोभन देकर घर में बुला लिया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका ने पूरी बात मां से बताई। माहौल गर्म होने पर किसी ने पीआरबी को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पीआरबी सेवानिवृत्त शिक्षक को थाने लेकर चली आई। पीड़िता की मां बेटी को लिए थाने पहुंच गई। इसके बाद गांव के लोगों की थाने पर भीड़ जुटने लगी। प्रधान की मौजूदगी में देर रात तक चली पंचायत के बाद मोटी रकम देकर मामले पर पर्दा डाल दिया गया। आरोप है कि पीड़िता की मां को पंचों सहित पुलिस ने भी जुबान न खोलने की धमकी दी। आरोप है कि मामले को मैनेज कराने कराने के लिए पुलिस ने भी पैसे लिए।
दोनो पक्षों को बुलाया गया था, नहीं मिली तहरीर
एसओ जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि थाने में पंचायत के दौरान वह मौजूद नहीं थे। बड़ा मामला होने से दोनों पक्षों को बुलाया गया था। इस मामले में महिला की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पैसे लेकर मामले को मैनेज करने की बात निराधार है। थाना परिसर में पीड़ित पक्ष के किसी को डराया-धमकाया नहीं गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






