केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध कृषि कानून के तीन काले कानून के खिलाफ और हाथरस जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुए प्रशासनिक दमन के खिलाफ जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक पर आज गांधी जयंती पर गांधीवादी तरीक़े से उपवास का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम लोग धरने में शामिल हुए जिला इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि सरकार के कृषि बिल किसानों के साथ धोखा है, हाथरस एक जघन्य अपराध की घटना के पीडित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेताओं के साथ प्रशासनिक अमले ने जो दमनकारी नीति अपनायी है, हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ राजा के नेतृत्व में धरना दिया गया, उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में जनता केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों व उपेक्षा से त्रस्त है भाजपा सरकार अहंकार में चूर होकर जनता पर अत्याचार करने में मस्त है, उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने किसानों पर जो काला कानून थोपा है उसका हम किसानों के साथ गांधीवादी तरीकों से पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर जावेद, जिला सचिव सतीश शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नासिर प्रमुख़, जिला सचिव अमित अग्रवाल, जिला सचिव विकाश त्यागी, राहुल शर्मा, सलमू, सलीमुद्दीन सैफ़ी, आँशु कुरैशी, आमिर, अशक़ीन, नदीम, गुड्डू, सोनू, अबुजर चौधरी आदि सहित धरने में बहुत से प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






