रामपुर: भारतीय किसान संघ के द्वारा पक्की सड़क बनबाने की माँग को लेकर तहसील मिलक एवं विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बलभद्रपुर में कच्ची रोड के निकट एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि बलभद्रपुर के सरकारी विद्यालय से होकर ग्राम पशुपुरा की पुलिया तक जाने वाले कच्चे संपर्क मार्ग की हालत अत्याधिक जर्जर है और बरसात के मौसम में क्षेत्रीय किसानों को एवं जनमानस को संपर्क मार्ग से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है मार्ग के कच्चा होने से किसानों के ट्रैक्टर एवं अन्य वाहन गन्ना की ट्रॉली के आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है काफी समय से इस मार्ग की दुर्दशा बनी हुई है अनेकों बार जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों एवं अन्य माध्यमों से भी अनुरोध करने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है इससे क्षेत्रीय किसानों एवं जनमानस में काफी रोष व्याप्त है। संपर्क मार्ग के पक्का निर्माण हो जाने से क्षेत्र की जनता एवं किसानों को आवागमन में बहुत सुविधा एवं सुगमता हो जाएगी धन एवं समय की बचत भी होगी तथा इस मार्ग की दुर्दशा के कारण आगामी गन्ना पेराई सत्र में गन्ना किसानों को खेतों से वाहनों के द्वारा गन्ना ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा कोई सुनवाई ना होने पर आज किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं धरना स्थल पर किसानों की बात सुनने पहुंची नायब तहसीलदार आर्ची गुप्ता को मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी रामपुर के नाम सम्बोधित ज्ञापन भारतीय किसान संघ के द्वारा सौपा गया ज्ञापन में जल्द से जल्द रोड बनबाने की माँग की गई है। संगठन ने कहा कि जल्द समाधान नहीं निकला तो भारतीय किसान संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख मुजीब कमाल, ब्रह्माशंकर पाण्डेय, मोहित मौर्य, लक्ष्मण गंगवार, तेजपाल कोली, धर्मेन्द्र गंगवार, अरविन्द गंगवार, राधेश्याम शर्मा, प्रेमपाल मौर्य, सुबोध पाण्डेय, देवेन्द्र गंगवार, चोखेलाल दिवाकर, प्रीतम सिंह, प्रेम बहादुर, चन्द्रसेन शर्मा, दयाराम गंगवार, वीरेन्द्र गंगवार, मुकुट बिहारी, सोमपाल, अमर सिंह, नरेन्द्र गंगवार, विपिन गंगवार, डोरी लाल, राजेन्द्र गंगवार, पवन कुर्मी आदि शामिल रहेl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






