रामपुर/मिलक :- भारतीय किसान संघ की बैठक मिलक कार्यालय पर की गई बैठक में संगठन को मजबूत करने के क्रम में भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहित मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने कार्यालय पर भारतीय किसान संघ परिवार में आस्था दिखाते हुए संगठन में शामिल होने का निर्णय लिया भारतीय किसान संघ के जिला प्रचार प्रमुख मुजीब कमाल ने सभी युवा साथियों को संगठन की रीति नीति से अवगत कराते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने की अपील की तथा सभी का भारतीय किसान संघ परिवार में स्वागत एवं सम्मान किया। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधर ने कहा कि जनपद रामपुर में बिजली विभाग पूर्णतया गुंडागर्दी पर आमादा है तथा बिजली चेकिंग के नाम पर विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी किसान गरीब मजदूर का शोषण करने पर लगे हुए हैं लॉकडाउन में हर वर्ग बेहद परेशान है और सभी काम धंधे चौपट हैं और ना ही फसल का उठान हो पाया है ना ही गन्ना मूल्य भुगतान हो पाया है जबकि बिजली विभाग के बड़े बकायेदारों में तमाम सरकारी विभाग शामिल हैं हर विभाग पर एवं स्वयं बिजली विभाग पर अत्यधिक बकाया होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों का शोषण करने पर लगे हैं वातानुकूलित कार्यालयों में बैठे अधिकारियों को नहीं मालूम कि जनपद में बिजली विभाग कितना निरंकुश हो चुका है भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है सिंचाई के लिए किसान को बिजली नहीं मिल रही खुले में ट्रांसफार्म रखे हुए हैं किसानों की नलकूप कनेक्शन फाइलें कार्यालयों में धूल चाट रही हैं लाइनमैन एवं प्राइवेट कर्मचारी पूरे जनपद में बेलगाम हैं विभागीय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अगर अति शीघ्र ही शोषण खत्म नहीं किया गया तो बिजली विभाग रामपुर के खिलाफ भारतीय किसान संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन को मजबूत करें संगठन की शक्ति से ही किसान का हित हो सकता हैI इस अवसर पर प्रेमपाल मौर्य, अनुराग मौर्य, किशन स्वरूप, राजपाल, सौरभ पांडे, विशाल पांडे, सुबोध पांडे, विजय पांडे एवं सोनू शर्मा उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






