देवरिया।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने रविवार को राजकीय पशु चिकित्सालय देवरिया का सुबह निरीक्षण किया एवं वहा उपलब्ध व्यवस्थाओ के बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिलाधिकारी अमित किशोर से जानकारी लिया। कैबिनेट मंत्री ने बताया की राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सके इस दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के पशुपालकों को व्यवस्थित एवं सुचारू सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए राजकीय चिकित्सालय को मॉडल रूप से विकसित किया जाएगा जिसमे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे एक्सरे मशीन, ऑपरेशन एवं अन्य प्रकार के पशुओं के हित की सुविधाएं तथा किसानों को प्रशिक्षण देने हेतु सुविधा उपलब्ध हो सके। जिससे कि आमजनमानस को लाभ मिल सके। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी अमित किशोर,उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






