उत्तर प्रदेश / रामपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अकबर हुसैन मंसूरी की रिपोर्ट
रामपुर : पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव का पूरा परिवार लुधियाना चला गया है। करीब 5 महीने पहले इसी परिवार की एक युवती लापता हो गई थी। परिजन तभी से उसे तलाश रहे हैं। परिजनों को पता चला कि उनके साथ फैक्ट्री में ही काम करने वाला शीशगढ़ बरेली का युवक उसका अपहरण कर ले गया। परिजनों ने निकट के थाने मैं लिखित सूचना दी इसके बाद पूरा परिवार पटवारी चला आया और परिजनों ने 3 दिन पहले पटवाई पुलिस को तहरीर दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






