रामपुर : शाहबाद में रामपुर जिला सहकारी बैंक के गेट पर ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई। शाहबाद तहसील में अब तक कोरोनावायरस की दस्तक नहीं हुई थी। लेकिन एक सप्ताह के अंदर एक प्रवासी दंपति के बाद क्षेत्र के रंपुरा गांव में भी कोरोनावायरस के मरीज की पुष्टि हुई है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या से लोगों में वायरस का खौफ पैदा हो गया है। लेकिन कुछ लोग अब भी कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को सिर्फ मजाक ही मान रहे हैं। और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रामपुर जिला सहकारी बैंक के बाहर खड़े लोगों से बैंक के कर्मचारियों ने पासबुक लेकर अंडर बैंक में जमा कर ली। और स्वयं बैंक कर्मीयो ने अपने आप को चैनल के अंदर वायरस से महफूज समझ लिया। बैंक के बाहर हर व्यक्ति पहले पैसे निकालने को लेकर आगे बढ़ा और सोशल डिस्टेंस को ताक पर उठा कर रख दिया। अब सोचने की बात यह है कि बैंक में या बैंक के बाहर बैंक कर्मी या बैंक में तैनात पुलिसकर्मी क्या करते रहे या लोगों के बाद बैंक परिसर ने सोशल डिस्टेंस की जिम्मेदारी किसकी होनी चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






