रामपुर : शाहाबादक्षेत्र में 10 जून को एक प्रवासी दंपति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शाहबाद क्षेत्र के रमपुरा गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप के साथ क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। आपको बता दें रामपुर से 11 जून को 167 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें 166 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 166 लोगों की रिपोर्ट में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 151 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव के रूप में प्राप्त हुई है। अभी एक रिपोर्ट आने का इंतजार है। 15 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट में 8 लोगों के रिपीट सैंपल भी शामिल है। यह सभी लोग क्वॉरेंटाइन स्थिति में रखे गए थे। 7 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट में चार लोग अंगूरी बाग, और एक गुर्जर टोला, एक मुरसेना के साथ-साथ गांव रमपुरा तहसील शाहाबाद से संबंधित भी शामिल है। शाहबाद क्षेत्र में वायरस का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। शाहबाद के रमपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। साथ ही क्षेत्र के लोगों से भी सतर्क रहने को कहा गया है। और पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






