रामपुर : शाहबाद कोतवाली के सैफनी चौकी क्षेत्र के एक गांव में वैवाहिक महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वापस वापस आ रही युवती से बीते दिन ( बुधवार ) की रात मे दलित युवती के साथ दूसरे समुदाय के एक युवक नाजिम पुत्र कौसर ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना का मामला प्रकाश में आया था। और अगले दिन गुरुवार को युवती के पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार भी लगाई थी। पीड़ित युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी युवक पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया था। और आरोपी युवक को पुलिस ने तलाशना शुरू कर दिया था। आखिरकार पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक नाजिम पुत्र कौसर को शनिवार को सैफनी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सैफनी चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






