रामपुर : शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ घर में घुसकर रेप करने का आरोप महिला ने गांव के ही युवक पर लगाया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव भजनपुर का है। जानकारी के मुताबिक घटना 6 दिन पहले की है। महिला का आरोप है। की गांव के ही इंतजार नाम के युवक ने महिला के घर में घुसकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने कोतवाली शाहाबाद में पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गांव भजन पुर निवासी इंतजार के खिलाफ 3 जून को मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। रेप केस में वांछित चल रहे आरोपी युवक इंतजार को पुलिस पुलिस ने भजनपुर मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






