रामपुर : नगर में बिलारी बस स्टैंड पर पंजाब राज्य से लोहे के पाइप लेकर आ रहे ट्रक हेल्पर करंट की चपेट में आ गया। घटना शुक्रवार करीब 10:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार पंजाब के गोविंदगढ़ मंडी से लोहे की पलंग बनाने का पाइप लेकर दो ट्रक पंजाब से उत्तर प्रदेश के कानपुर को जा रहे थे। बीते दिन ट्रक शाहबाद के रास्ते जा रहे थे तभी एक ट्रक में पाइप ऊपर निकल आए। ट्रक ड्राइवरों ने ट्रकों को रोड़ किनारे एक साइड खड़ा कर दिया। और ऊपर निकले हुए पाइपों को देखने को ट्रक हेल्पर ट्रक के ऊपर चढ़ गया। और पाइप सही करने लगा लेकिन अफसोस की बात की ट्रक हेल्पर ने ट्रक के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन का ध्यान नहीं किया। और जैसे ही हेल्पर ने पाइप ऊपर उठाया किसी तरह पाइप बिजली की लाइन से टच हो गया। जिससे हेल्पर सुनील पुत्र शिवदास करंट की चपेट में आ गया। सुनील को तुरंत एंबुलेंस के जरिए ले जाकर शाहबाद के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने 25 वर्षीय हेल्पर सुनील को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिली और मृतक के परिजन भी शाहबाद अस्पताल पहुंच गए। मृतक सुनील मजरा दौलतपुर तहसील आंवला (बरेली )का निवासी था। मृतक सुनील के परिजन 25 वर्षीय सुनील के शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही अपने साथ ले गए। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






