रामपुर : शाहबाद नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दुकाने खोले जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। नगर पंचायत में दुकानदारों की और सभी व्यापारियों को भी बुलाया गया मीटिंग में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए शासन प्रशासन के साथ-साथ नगर के सभी व्यापारियों दुकानदारों ने भी अलग अलग मुहीम चला कर लोक डाउन का पालन कराने की ठान ली है। नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में दुकान खोले जाने को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है। प्रशासन ने लोग डाउन के चलते दुकानों को कुछ शर्तों के अनुसार से खोलने की अनुमति तो दे दी थी। लेकिन कहीं ना कहीं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में कमी भी नजर आ रही थी। तभी नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में नगर शाहबाद के सभी दुकानदारों और व्यापारियों ने एक बैठक का आयोजन किया बैठक में कोतवाली के सामने वाली मार्केट की दुकानें बुधवार के दिन खोले जाने का फैसला लिया है। प्रशासन के आदेश के बाद दुकाने खोल दी गई थी। लेकिन बाजार के अंदर मोटरसाइकिल आदि वाहनों के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी थी। और पार्किंग की व्यवस्था शाहबाद रामलीला मैदान और कोतवाली के सामने पुरानी तहसील के ग्राउंड में की गई थी। लेकिन अब एक तरफ की दुकानें खोली जाएंगी और दूसरी तरफ मोटरसाइकिल खड़ी की जा सकती हैं। जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को काफी सहूलियत प्रदान होगी। और मीटिंग में व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन सख्ती से करने और दूसरे लोगों से करवाने की जिम्मेदारी भी प्रत्येक नागरिक को निभानी होगी। ताकि कोविड-19 से निपटा जा सके। नगर पंचायत में दुकानदारों नेबुधवार के दिन कोतवाली के सामने की दुकानें खोलने का समय सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक का समय तय किया है। बैठक में सुरेश बाबू गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, गुलवकार शमशी, गौरे खान, अनु रावत, मनीष शर्मा, अनुभव शर्मा, सौरभ रस्तोगी, फिरोज अली उर्फ शान, रईस अहमद, वसीम अहमद, राशिद, विनय गुप्ता और नगर पंचायत कर्मचारियों में मुजीब मियां, वीर सिंह, निर्भय, अरशद और हरीश आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






