रामपुर : कोविड-19 का खतरा अभी टला भी नहीं है। परंतु व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने बाजार खोलने की अनुमति तो नियमों के अनुसार प्रदान कर दी है। परंतु अपने अपने ठेलों पर फल और सब्जी बेचने वालों को भी सख्त हिदायत दी है। कि वे अपने एक जगह खड़े होकर अपना सामान नहीं बेचे यह सब बेचने के लिए उन्हें दुकान दुकान और घर घर जाकर होम डिलीवरी की व्यवस्था को जारी रखें। इसी को देखते हुए ढकिया चौराहा और चंदौसी चौराहा आदि पर ठेले लगाकर फल या सब्जी बेचने वालों को अधिकारियों ने हटवाया और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के सख्त निर्देश भी दिए सोशल डिस्टेंस का पालन कराने वाले अधिकारियों में तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह, और शाहबाद नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रेमचंद बिंद के साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






