रामपुर : कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर शासन प्रशासन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जंग से लड़ाई के लिए सबसे मैन हथियार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का ही है। गंगा दशहरा पर जुटने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही भीड़ एकत्रित ना होने देने की व्यवस्था कर दी थी। जिससे ना तो मेले का आयोजन किया जा सका और ना ही भीड़ एकत्रित हुई। गंगा दशहरा के दिन अधिकतर श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गंगा जी से गंगाजल लाकर घर पर ही स्नान किया और दान पुणे करके गंगा मैया से सुख समृद्धि और लंबी आयु की कामना की मान्यता यह भी है। गंगा दशहरा पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन शुभ माने जाते हैं। गंगे मैया के लिए कहा गया कि मां का कोई रूप नहीं होता। मां तो बस एक नाम की संज्ञा है। तन मन जो निर्मल कर दे यही वह ऐसी एक मां गंगा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






