रामपुर : सरकार द्वारा चलाई गई अलग-अलग मुहिम हो या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से पता चलता है। कि बेशक हमारे लिए हमारे देश की बेटियां बेहद महत्वपूर्ण है। हमारे देश की बेटियां हमारे देश का गौरव कहलाती हैं। और देश की सरकार का भी साफ कहना है। की बेटियों पर जुल्म ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन नगर शाहबाद के एक मोहल्ले में एक कलयुगी चाचा ने अपनी ही 5 वर्षीय मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर चाचा भतीजी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। घटना इतवार के दिन दोपहर की है। बच्ची की मां ने अपने तहरे देवर पर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। बताया गया बच्ची हर रोज की तरह इतवार के दिन भी दोपहर में बाहर खेल रही थी। तभी कलयुगी चाचा ने मासूम भतीजी को एक मकान में बुला ले जाकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। और कलयुगी चाचा ने अपनी 5 वर्षीय मासूम भतीजी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। मासूम बच्ची रोती हुई अपनी मां के पास पहुंची और कलयुगी चाचा की बातें अपनी मां को रो रो कर बताने लगी। तभी मासूम बच्ची की मां ने बच्ची को देखा तो लहूलुहान अवस्था में देखकर घबरा गई। और आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर शाहबाद कोतवाली में सूचना दी। पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस स्टाफ के साथ शाहबाद सीएचसी अस्पताल ले गए। और पीड़ित महिला ने कोतवाली शाहाबाद में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। तो दूसरी तरफ पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






