रामपुर : कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते सम्पूर्ण भारत में लाक है। लाक डाउन में काफी समय से दुकानें मार्केट में बंद हैं। जिससे व्यापारियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बात को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उप जिला अधिकारी मान सिंह पुंडीर से जाकर मिले और दुकानों को खुलवाने की बात रखी इस मीटिंग के बाद उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक सरवन सिंह एवं लेखपालों को निरीक्षण करने का आदेश दिया। और उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक सरवन सिंह लेखपालों के साथ रामपुर चौराहे से निरीक्षण शुरू किया और यह निरीक्षण रामपुर चौराहे से बिलारी बस अड्डे होते हुए मेन मार्केट में एवं गलियों में होते हुए पूरा कर एक लिस्ट बनाई और दुकानों को चिन्हित कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार दुकान खोलने की योजना बनाई जाएगी। जिससे बारी-बारी से सभी दुकानें खोलने का प्रावधान होगा और लाक डाउन के नियमों का पालन आसानी से हो सकेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






