रामपुर :पुलिस अधीक्षक रामपुर ने ज्वालानगर आगापुर निवासी अनुराग शर्मा हत्याकांड का किया पर्दाफ़ाश, 4 गिरफ्तार, करीबी साथी छत्रपाल यादव गिरोह की कमान अपने हाथों में लेने के लिए रची थी हत्या की साजिश,और इसके लिए अनुराग से अपने पिता की हत्या का बदला लेने को अतुर ज्वालानगर गड्डा कालोनी निवासी बाबू उर्फ हिमांशु को हत्या करने के लिए उकसाया, शूटरों को बाइक,असलाह,उपलब्ध कराए,लोकेशन,हत्या का दिन समय तय किया,वारदात के बाद गोली लगे ज़ख्मी अनुराग शर्मा को उपचार कराने का नाटक किया, छत्रपाल यादव ने अपने ऊपर से पुलिस का ध्यान हटाने के लिए हत्याकांड के 2 दिन बाद अपने ऊपर जानलेवा हमले की फ़र्ज़ी FIR दर्ज कराई,
छत्रपाल सिंह के घर से हत्या में प्रयुक्त किया की गयी एक पिस्टल 32 बोर, 05 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 02 तमचें 315 बोर, 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर, 02 खोखा कारतसू 315 बोर तथा एक मोटर साईकिल सीटी-100 बरामद हुई।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता* –
1-बाबू उर्फ हिमांशु पुत्र हेमन्त उर्फ हेमेन्द्र निवासी गड्डा कालौनी ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर।
2-राजकिशोर उर्फ दुरिया पुत्र राजवीर निवासी नूर महल कालौनी थाना सिविल लाइन, रामपुर।
3-छत्रपाल सिंह पुत्र रतनलाल निवासी दुर्गा कालौनी आगापुर रोड ज्वालानगर थाना सिविल लाइन, रामपुर।
4-पवन पुत्र रतनलाल निवासी दुर्गा कालौनी आगापुर रोड ज्वालानगर थाना सिविल लाइन, रामपुर।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






