रामपुर : शाहबाद के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को ईद के दिन स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर ईद की मुबारकबाद पेश की शाहबाद के सेंट पॉल स्कूल और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवासियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। शाहबाद के सेंट पॉल स्कूल में 18 प्रवासी व राजकीय पॉलिटेक्निक में 27 प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया था। इन सभी मजदूरों के सैंपल भी लिए गए थे। रिपोर्ट ना आने की वजह से क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखे गए लोगों को सेंटरों में ही रखा गया था जिसकी वजह से क्वॉरेंटाइन हुए लोग अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं पहुंच पाए। और ईद के मौके पर प्रवासियों के लिए सेवइयां और खीर तथा छोले पूरी खाने में दी गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






