रामपुर : नगर शाहबाद कोतवाली में उप जिलाधिकारी मान सिंह पुंडीर व संबंधित विभाग और नगर के गणमान्य लोगों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान उपजिलाधिकारी मान सिंह पुंडीर ने भारत में संपूर्ण रूप से चल रहे लोग डाउन में आने वाले जुमात उल विदा और ईद उल फितर ( ईद ) की नमाज को लेकर कहा की करो ना कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए व देश के लोगों को इस खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए जैसे कि लोग डाउन में मस्जिदों में सरकार के आदेशानुसार सिर्फ 5 लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई थी ठीक उसी तरह अलविदा और ईद की नमाज में भी सरकार के आदेशानुसार सिर्फ 5 लोग ही ईदगाह मैं नमाज अदा करें हम क्षेत्र की जनता व नगर के सभी गणमान्य लोगों से अपील करते हैं की लॉक डाउन के चलते अब तक जो प्रशासन को सहयोग मिला है और लोग डॉन का पालन किया गया है। ठीक उसी तरह स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें वह एक जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत पेश करें। मीटिंग के दौरान लोगों ने आवारा पशुओं के घूमने को लेकर अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी उप जिला अधिकारी अधिकारी मान सिंह पुंडीर ने लोगो की बात को संज्ञान में लेते हुए कहा जल्द ही आवारा पशुओं के घूमने पर अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही संबंधित विभागों के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पंचायत के कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हिदायत दी तो दूसरी तरफ बिजली विभाग के कर्मचारीयों को भी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई। और ईद के त्योहार से हमें एक दूसरे से मोहब्बत करने और भाईचारे का संदेश मिलता है। इसलिए हम क्षेत्र की जनता से बार-बार अपील कर रहे हैं। ईद का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है। तथा ईद के त्यौहार को भाईचारे और सादगी के साथ ही मनाएं। उप जिला अधिकारी मान सिंह पुंडीर ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए मीटिंग का समापन किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी व समस्त पुलिस स्टाफ, बिजली विभाग के जेई ओमप्रकाश, वह उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल के महेश गुप्ता, व मुकेश गुप्ता अनु रावत, शहर इमाम अब्दुल जब्बार अली, नायब शहर इमाम सैयद शावेज अली, जावेद खान, जावेद गुड्डू, आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






