रामपुर : गुजरात से 1200 श्रमिक(मजदूर ) लाए गए थे जोकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पहुंचे थे जिनमें से 231 श्रमिक रामपुर शाहबाद मार्ग स्थित सेंट पॉल एकेडमी में रखे गए थे जिसमें 17 श्रमिक अहमदाबाद से आए भी शामिल है कुछ को संबंधित जिलों वह तहसीलों को धीरे धीरे उनके अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया। गुजरात से आए 231 श्रमिकों (मजदूरों )को क्वॉरेंटाइन करने के बाद सभी का मेडिकल परीक्षण किया गया। 231 श्रमिकों मैं से 17 श्रमिक जोकि अहमदाबाद से आए थे वह अभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह गए थे अहमदाबाद से आए 17 श्रमिकों (मजदूर) की रिपोर्ट का इंतजार था अहमदाबाद से आए 17 श्रमिकों(मजदूर) में 9 लोगों की रिपोर्ट जोकि सोमवार को आई थी जोकि कोरोना नेगेटिव आई 5 लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। तहसीलदार नरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक पांचों को रामपुर जोहर विवि के मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 एल् -1 में भर्ती करा दिया गया है। बाकी 3 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






