रामपुर : नगर शाहबाद में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिनका निरीक्षण नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने बीते दिन किया। यह निरीक्षण कोरोना कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को लेकर पांचवा निरीक्षण है। नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव नमामि गंगे सुरेंद्र राम ने जिला रामपुर में बने हर एक तहसील का बार-बार निरीक्षण कर रहे हैं। जिससे प्रवासियों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कमी रह नहीं पाए बाहर से आए प्रवासियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और उनकी बेहतर देखभाल हो सके नगर स्थित सेंट पॉल स्कूल व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। और तहसील परिसर में प्रवासियों के लिए बनाई गई रसोई का भी निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं मिली। जिसको लेकर नोडल अधिकारी नमामि गंगे सुरेंद्र राम ने स्थानीय प्रशासन प्रशासन की प्रशंसा की और आगे के लिए भी निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। नोडल अधिकारी के अचानक निरीक्षण के दौरे को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया। नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मान सिंह पुंडीर, तहसीलदार अमरपाल सिंह, राजस्व निरीक्षण सरवन सिंह, सिपाही लाल, अन्य प्रशासनिक राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे नोडल अधिकारी के निरीक्षण कर रामपुर के लिए रवाना हुए और स्थानीय प्रशासन व अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






