गोला गोकर्णनाथ:- जनपद लखीमपुर खीरी के विभिन्न इलाकों के अन्नदाता किसानों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एम सिंह के अह्वान पर अपने अपने खेतों में प्रातः ०9 बजे से ० 9 मिनट तक ” गर्व से कहो मैं किसान हूँ, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से लड़कर किसानों का हक दिलाने वाले किसान मसीहा वी० एम ० सिंह – जिंदाबाद, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन – जिंदाबाद, के नारे लगाते हुए किसान सम्मान दिवस मनाया।
किसान सम्मान दिवस को संगठन के जिला अध्यक्ष के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रभारी प्रांशु शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव व रिजवान मो०,
संगठन के युवा जिलाध्यक्ष अरविंद उर्फ लालू वर्मा व सचिन वर्मा जिला उपाध्यक्ष,
राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी के जिला प्रभारी शालिक राम राज के नेतृत्व में मनाया गया।
संगठन के जिला अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते हुए लाकडाउन मे भी किसानों ने कोरोना खाद्य योद्धा के रूप में प्रथम पंक्ति मे खड़े होकर अपनी ईमानदारी, निष्ठा, से अपना कर्तव्य निभाते हुए, अन्न, फल, साग – सब्जी, फल, दूध, आदि को भारी नुकसान सहन करते हुए देश को पर्याप्त मात्रा में देकर और भविष्य के लिए भण्डारण भी किया।
किसानों की इतनी मेहनत के बावजूद भी सरकार ने उनकी मदद तो दूर उनकी पीठ तक नहीं थपथपाई, सरकार यह जानती है कि खेती घाटे का सौदा है फिर भी किसानों को कर्ज के बोझ तले दाबती जा रही है फिर भी किसान अपनी मेहनत, ईमानदारी से इतना अन्न पैदा कर रहा है कि देश का भण्डारण अनाजों से भरे पड़े हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






